एसडीओ से आश्वासन के बाद मुखिया संघ का धरना समाप्त
वार्ता के बाद मुखिया से बात करते एसडीओ
इचाक संवाददाता: प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरो की मनमानी एवं मनरेगा के सभी कार्य पंचायत सचिवालय से निष्पादन की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से चल रहा मुखिया संघ का अनिश्चितकालीन धरना एसडीओ शैलेश कुमार से वार्ता के बाद शुक्रवार को समाप्त हुआ. एसडीओ शैलेश कुमार शुक्रवार को इचाक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे इसके बाद मुखिया संघ के प्रतिनिधि मंडल से आंदोलन के मुद्दे पर बातचीत किया. मुखिया संघ के द्वारा सात सूत्री मांगों को को रखा.
इसके बाद सहमति बनी. एसडीओ शैलेश कुमार ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मनरेगा के सभी कार्य का निष्पादन पंचायत सचिवालय में किया जाएगा. पंचायत सचिवालय में ही पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं बीएफटी बैठकर सभी कार्य का निष्पादन करेंगे. सप्ताह में दो दिन राजस्व कर्मचारी को भी पंचायत सचिवालय में बैठकर एलपीसी, भूमि प्रतिवेदन समेत अन्य कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं कुछ मुद्दों को लेकर उपयुक्त से बात कर एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया.
अंचल में लंबित दाखिल खारिज, एलपीसी, ऑन लाइन एंट्री का कार्य का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. वार्ता में मुख्य रूप से मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र दास शामिल थे. इस दौरान प्रखंड की सभी मुखिया और उनके प्रतिनिधि भी मौजूद थे.