Accident: चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
किशनगंज : इस वक्त की बड़ी खबर किशनगंज से आ रही है, जहां एक चलती बस में अचानक Fire लग गई. हादसे में यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया
मिली Information के अनुसार, घटना सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 खगड़ा के पास हुई. बताया जा रहा है कि समीर ट्रैवल की बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. यात्रियों ने बताया कि अचानक बस से धुआं निकलता दिखाई दिया. फिर बस में बैठे यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई. उसके बाद आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, यात्रियों ने बताया कि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आग लगने के बाद Drivers, Conductors और अन्य सदस्य बस छोड़कर भाग गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा टाउन थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी संदीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया।BREAKING: CM नीतीश के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार