उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न होने के पश्चात प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन
देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में रविवार को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न होने के पश्चात प्रेसवार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में 44 केन्द्रों पर आज तीन पालियों में परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित किया गया। साथ ही परीक्षा के सफल संचालन हेतु दण्डाधिकारी सह केन्द्र ऑबजर्वर, पुलिस पदाधिकारी के अलावा जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, ताकि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्ट्रॉंग रूम में 24×7 सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, जहां सीसीटीवी के अलावा दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, ताकि बिना अनुमति के कोई अंदर प्रवेश न कर सके। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि आज प्रथम पाली 8ः30 से 10ः30 बजे, द्वितीय पाली 11ः30 से 1ः30 बजे एवं तृतीय पाली 3ः00 से 5ः00 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। वहीं परीक्षा केन्द्रों मे अभ्यर्थियों के सुविधा हेतु बायोमैट्रिक मशीन व फ्रिसिंग की सुविधा सुनिश्चित की गयी थी। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर नेटवर्क जेमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी। साथ ही परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न होने के पश्चात प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन
RELATED ARTICLES