जामताड़ा/चंदन सिंह
दुर्गा पूजा को लेकर जामताड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई
सदर थाना और मिहिजाम थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी, जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल, बिजली विभाग के अधिकारी और शांति समिति के सदस्यों के अलावा जामताड़ा पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद थे। जहां पूजा कमिटी के सदस्यों ने पानी, बिजली और विधि व्यवस्था की मांग किये। वहीं उपस्थित अधिकारियों ने सभी माँग को बिंदुवार तरीके से सभी व्यवस्था को उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त किया। अधिकारियों ने बताया कि पूजा कमिटियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होगी। सभी पूजा कमिटी को निर्देश दिया गया कि पूजा पंडाल में सी सी टी वी कैमरा अवश्य लगाना है। वहीं एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर आज जामताड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई है, जिसमें हमलोगों ने दुर्गापूजा को लेकर जो सुरक्षा का मापदंड है उस पर विस्तार से चर्चा किया गया। जो असामाजिक तत्व है उसको चिन्हित किया गया। अन्य लोगों से आग्रह है कि पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए और पुलिस प्रशासन को मदद करें अफवाह न फैलाएं। इसके साथ ही सभी सभी पूजा कमिटियों ने आग्रह है कि डी जे साउंड सिस्टम का उपयोग न करें, डी जे साउंड सिस्टम बजाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट रोक लगाई है। वहीं सुरक्षा की पूरी चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।