पुलिस और चेंबर सदस्यों के साथ हुई बैठक, शहर की सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
धनबाद मनोज कुमार सिंह
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस और जिले सभी चेंबर सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमे बीते 7 महीने में पुलिस की उपलब्धि बताई गई साथ ही चेंबर की समस्या को सुना गया। इसे लेकर एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन ने कहा की सभी 56 चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमे चेंबर के लोगो को कहा गया की सभी अपने दुकान और मकान में सीसीटीवी लगाए, सभी चेंबर एक मोटरसाइकिल पुलिस को उपलब्ध कराएं जिससे पुलिस आपके क्षेत्र में हमेशा पेट्रोलिंग करेगी, इस दौरान एक चेंबर के द्वारा एक बाइक देने की बात कही है साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से निजी जानकारी को गुप्त रखे।
वही जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयंका ने कहा की एसएसपी के साथ एक बैठक हुई जिसमे शहर की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई जिसने, नियमित पेट्रोलिंग, सीसीटीवी लगाना और सड़क जाम को लेकर बात हुई। कहा की रंगदारी के लिए आने वाले फोन में कमी आई है इसे पूरी तरह से बंद होने की आवश्कता है। निरसा से चेंबर ऑफ सदस्य राहुल तायल और मोहम्मद हाशिम उपस्थित थे।