इचाक संवाददाता: इचाक थाना क्षेत्र के काला द्वार गांव स्थित पार टांड़ में हुई बज्रपात की चपेट में आने से बैजनाथ साव के 12 वर्षीय पुत्र मैक्स कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक बालक अपने मां पिता के साथ पार टांड़ में धनिया का बीज लगा रहा था। इसी दौरान बज्रपात हो गई। जिसके चपेट में मैक्स आ गया। घटना में मृतक के पिता बैजनाथ सावऔर उसकी मां बाल बाल बच गई। मृतक बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद गांव वालों की भीड़ पार टांड़ की ओर उमड़ पड़ी।मैक्स सातवीं का छात्र था। लोगों ने आनंन-फनन में बालक को अस्पताल ले जाने का भरपूर कोशिश किया लेकिन बुजुर्गों ने बता दिया कि उसकी मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची मुखिया सीता कुमारी ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा इसके बाद अग्नि गुरुवार को किया जाएगा मृत बालक दो बहनों में इकलौता भाई था उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।