जामताड़ा/चंदन सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया
जामताड़ा ब्लड बैंक में भाजयुमो की तरफ से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में काफी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर रक्तदान किया। वही भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह नें कहा माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके निमित्त पूरे झारखंड प्रदेश में 17 सितंबर से 19 सितंबर तक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। आज जामताड़ा में भी रक्तदान शिविर लगाया गया हैं। जिसमें दर्जनों भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ता रक्तदान करके जामताड़ा में रक्त की कमी को दूर करने की कोशिश किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस देश के सारे लोग मना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का रूप में मना रहे हैं। जिसके निमित्त 17 से 19 सितंबर तक पूरे झारखंड राज्य में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इस निमित्त आज जामताड़ा रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह मानकर रक्तदान कर रहे हैं ताकि किसी की जीवन की रक्षा हो सके। मौक़े पर मितेश शाह, दुबराज मंडल, सुजाता सिंह, आभा आर्या, प्रदीप राउत, प्रवीण मिश्रा, निरंजन यदुवंशी, हरिसाधन मंडल, समरेश प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।