Wednesday, January 22, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के 18 यात्री रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के 18 यात्री रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के 18 यात्री रवाना

लातेहार : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मंगलवार को जिले से कुल 18 हिन्दू धर्मावलंबियों को जिला स्टेडियम से द्वारिका एवं सोमनाथ (गुजरात) के लिए रवाना किया गया. इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने धर्मावलंबियों से परिचय प्राप्त किया एवं शुभकामना देकर रवाना किया. सभी तीर्थ यात्रियों को हटिया (रांची) से विशेष ट्रेन द्वारा द्वारिका एवं सोमनाथ (गुजरात) ले जाया जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री द्वारा आज ही झारखंड के विभिन्न जिलों से आए तीर्थ यात्रियों को द्वारिका एवं सोमनाथ के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. ज्ञात हो कि इसी महीने 13 जुलाई को ईसाई धर्मावलंबियों को गोवा तीर्थ पर भेजा जा चुका है.

वहीं मुस्लिम धर्मावलंबियों को 30 जुलाई को अजमेर (राजस्थान) के लिए रवाना किया जाएगा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार, खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल और खेल प्रशिक्षक योगेश यादव समेत अन्य मौजूद थे.Royal Enfield Guerilla 450 के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments