Wednesday, January 22, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़आदिवासी खाते की जमीन का जाली पेपर बनाकर ठगे 1 करोड़ 30...

आदिवासी खाते की जमीन का जाली पेपर बनाकर ठगे 1 करोड़ 30 लाख, तीन गिरफ्तार

आदिवासी खाते की जमीन का जाली पेपर बनाकर ठगे 1 करोड़ 30 लाख, तीन गिरफ्तार

रांची : लैंड स्कैम समेत अन्य भूमि के दस्तावेज में छेड़छाड़ कर उसकी खरीद-बिक्री करने वालों पर केंद्रीय जांच एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बाद भी जाली पेपर बनाकर जमीन का गोरखधंधा करने का सिलसिला जारी है.

ताजा मामला रांची के ओरमांझी इलाके का है, जहां जमीन का जाली पेपर बनाकर उसे बेचने के नाम पर 1 करोड़ 30 लाख की ठगी कर ली गयी. रांची के रहने वाले डॉ प्रसेन रंजन ने इस संबंध में ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इसके बाद पुलिस ने ओरमांझी और रामगढ़ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अहमद अली, तसलीम अंसारी और समसुल अंसारी का नाम शामिल है.

 

प्राथमिकी के मुताबिक, वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात अहमद अली से हुई थी. अहमद अली ने उन्हें जमीन दिलाने के लिए एग्रीमेंट कर चेक और नगद के माध्यम से 1 करोड़ 30 लाख रुपये ले लिये. इसके बाद फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन का रजिस्ट्री करा दी. लेकिन जिस जमीन की रजिस्ट्री करवायी गयी, उसे पहले ही किसी और को बेच दिया गया था. अहमद अली, तसलीम अंसारी और समसुल अंसारी ने आदिवासी खाते की भूमि को जनरल नेचर की भूमि बताकर और जाली पेपर दिखाकर पैसों की ठगी की.इंटर स्टेट को-ओर्डिनेशन की बैठक में अपने-अपने जिलों में बेहतर व सुरक्षित विद्युत व्यवस्था के साथ आपातकालीन टीम रहेगी चौबीसों घंटे एक्टिव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments