हिरणपुर (पाकुड़ ) रामनवमी के अवसर पर बुधवार देर शाम को बजरंगबली मंदिर कमेटी मवेशी हॉट हिरणपुर द्वारा संथाली नृत्य नागड़े एनेच ,दशाय दोन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिरली, तुड़काई, तोड़ाई धनबाद, बिराजपुर आदि गांव के टीम ने भाग लिया ।
जहां कार्यक्रम समाप्ति के बाद अच्छे प्रदर्शन करने वाले टीम जिरली को प्रथम पुरस्कार, तोड़ाई धनबाद को द्वितीय पुरस्कार व बड़ा केंदुवा को तृतीय पुरस्कार मुखिया राखी हांसदा, पूर्व शिक्षक मुकुल महतो , कमीटी के श्याम सुन्दर भगत के हाथों पुरुस्कृत किया गत। वही अन्य टीम को सांत्वना पुरस्कार देखर समानित किया ।मौके राजेश हेम्ब्रम, बिपिन यादव,चंदन दाता आदि मौजूद थे।