Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबरएसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में कोर्ट परिसर का निरीक्षण

एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में कोर्ट परिसर का निरीक्षण

धनबाद/मनोज कुमार सिंह

धनबाद: कोर्ट की चाक चौबंद सुरक्षा को लेकर शनिवार देर रात 9:00 बजे एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके साथ डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार मौजूद रहे.

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर जो भी पुलिस डेप्लॉयमेंट की गई थी उसका निरीक्षण करने आए हैं कि वह अपनी ड्यूटी सजकता से कर रहे हैं या नही….

वहीं एसएसपी ने बताया कि अगर कोई भी अपना कार्य सही ढंग से करते हुए नहीं पाये जाते है तो उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं एसएसपी ने बताया कि कोर्ट परिसर में अभी एक जवान और दो हवलदार की तैनाती की गई है और इस विषय में विशेष कर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को निर्देश दिया गया है कि अगर यहां सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत पड़े तो और जवानों की भी तैनाती भी की जाएगी।सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments