जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा में रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ऐतिहासिक गांधी मैदान में हरियाणा से आई शिव तांडव की टीम ने अपना कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ गांधी मैदान में देर रात तक जुटी रही।
मौके पर कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया गया। भूत पिशाच दुर्गा काली गणेश शंकर नंदी हनुमान आदि के वेश में सजे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम में दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन भी पहुंची इस दौरान लोगों ने उनका अभिनंदन किया।
इसके पूर्व जामताड़ा के तीन अखाड़ा कमेटी के लोगों ने शहर में अखाड़ा जुलूस निकाला और पूरे शहर का भ्रमण करते हुए बैंक मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि कौन से है भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
