साहिबगंज : साहिबगंज आजसू जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडेय के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया इस दौरान जेएसएससी पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया । पार्टी की सहयोगी संगठन अखिल झारखंड छात्र संघ मांग के समर्थन में पार्टी जिला कार्यालय से स्टेशन चौक तक पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मशाल लेकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर दिनांक 15 फरवरी 2024 को डीसी के माध्यम से राज्यपाल को अपनी मांग पत्र देने का काम करेगी एवं दिनांक 17 फरवरी 2024 को राज्यपाल भवन के सामने छात्र संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा झारखंड सरकार पुरी तरह भ्रष्टाचार के सागर में डूबी हुई है इसका पर्दाफाश करने के लिए पार्टी आंदोलन करती रहेगी यहां की युवाओं की उचित मांग को लेकर पार्टी को जहां तक लड़ाई सरकार से लड़नी पड़ेगी पार्टी लड़ने के लिए संकल्प ले चुकी है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के संगठन सचिव विभाग कुमार शाह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मणिकांत मिश्रा , माखनलाल जिला कार्यकारिणी सदस्य , रामप्रवेश यादव ,गोविंद पासवान पिंटू शर्मा ,कृष्णामोहन शर्मा, वकील मंडल , अमित शर्मा मोहम्मद शमी ,मोहम्मद करीम कार्तिक माल्टो , छात्र नेता अभिषेक कुमार , यश वर्धन पांडे, विनोद शर्मा ,जेठा मुरमु , विनोद सिंह , पौलुस मुरमु ,सोनू गुप्ता, आकाश पासवान ,संतोष पासवान शशि कुमार राजेश राय मिथुन मोदी कृष्णामोहन शर्मा मनोज ओझा शैलेश स्वर्णकार रामदास यादव पंचू मंडल छोटेलाल मुंडा राजेश राय शशिकांत दुबे राज किशोर शर्मा नागेश्वर पासवान आदि मौजुद थे।
जेएसएससी पेपर लीक मामले की जांच की मांग को लेकर आजसू ने निकाला मशाल जुलूस
RELATED ARTICLES
