Tuesday, February 11, 2025
HomeUncategorizedPOCO कम कीमत में आ रहा 108MP कैमरे वाला ये 5G स्मार्टफोन,...

POCO कम कीमत में आ रहा 108MP कैमरे वाला ये 5G स्मार्टफोन, लॉन्च

POCO कम कीमत में आ रहा 108MP कैमरे वाला ये 5G स्मार्टफोन, लॉन्च

POCO  : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO जल्द ही भारत में POCO M6 Plus 5G की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, हैंडसेट को पहले ही गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा जा चुका है। हालांकि कंपनी ने अभी तक M6 Plus के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन 91Mobiles की एक नई रिपोर्ट ने भारत में लॉन्च से पहले POCO M6 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी है।

स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर, हैंडसेट Redmi 13 5G का रीब्रैंडेड वर्जन लग रहा है। इसमें रियर पर रिंग LED फ्लैश और डिस्प्ले पर सेंटर पंच होल नॉच हो सकता है। अगर आप भारत में कोई बजट डिवाइस खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस फोन के बारे में जरूर जान लें…

POCO M6 Plus स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने दावा किया है कि स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.79-इंच की फुल HD+ LCD स्क्रीन होगी। M6 Plus में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सेलेरेटेड एडिशन हो सकता है। यह फोन Android 14-आधारित HyperOS सॉफ्टवेयर पर चलेगा। लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

कैसा होगा कैमरा?
कैमरे की बात करें तो @Sudhanshu1414 ने बताया कि हैंडसेट में पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी शूटर हो सकता है। फ्रंट में इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। सुरक्षित ऑथेंटिकेशन के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। डिवाइस में IP53 रेटिंग, हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है।

भारत में POCO M6 Plus की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है जिसमें एक 6GB + 128GB और दूसरा 8GB और 128GB मॉडल होगा। 6GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो सकती है। जबकि M6 Plus 5G के 8GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है। ऑफर के जरिए डिवाइस पर 1,000 रुपये का कैशबैक पाया जा सकता है। इस डिवाइस को पर्पल, ब्लैक और सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता है।Jharkhand : हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से दिल्ली में की मुलाकात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments