Hazaribagh : पिपरा में रोड जाम करने के मामले में 16 नामजद
Hazaribagh : पिपरा में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में दूध विक्रेता की मौत के बाद रोड जाम करने के मामले में पुलिस ने 16 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को पिपरा में हुए सड़क हादसे में मयूरहंड के पेटादरी निवासी जगदीश यादव की मौत हो गई थी.
इस घटना से नाराज पेटादारी व पिपरा के ग्रामीणों ने एनएच 19 मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर घंटों बैठे रहे. लिहाजा आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. जाम हटाने के लिए अनुरोध कर रही पुलिस टीम से भी लोगों ने दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की कोशिश की थी. इसकी सूचना थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को मिलते ही वे जाम स्थल पर पहुंचे और पुलिस बल का प्रयोग कर जाम को हटवाया और आवागमन को सुलभ करवाया.
100 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में चौपारण थाने में 16 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सड़क जाम करने वाले सभी लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस-प्रशासन विरोधी नारा लगाए और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई. इसके अलावा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, यातायात बाधित करने सहित कई सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इनमें संतोष यादव पिता, दीनानाथ महतो, मुकेश यादव, सिकंदर यादव, सूरज यादव, सौरभ यादव, राहुल भूईयां, सुभांशु यादव, प्रभाकर यादव, ललन महतो, दिनेश महतो, द्वारिकानाथ प्रसाद, प्रेम यादव, शंकर यादव सभी ग्राम-पेटादरी, थाना-मयूरहंड, जिला-चतरा, पवन राणा, नीरज साव, दोनों ग्राम-पिपरा थाना चौपारण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.Crime: पत्नी के अवैध संबंध के चलते पति ने दो पूर्व प्रेमियों के साथ मिलकर की हत्या