जितेन्द्र दास पाकुड़: मुफसिल थाना क्षेत्र के इलामी, तारानगर गांव में गांव की ही एक लड़की का फोटो सोशल मीडिया में एडिट कर वायरल कर दिए जाने पर दो समुदाय के बीच जमकर बवाल होने का एक मामला सामने आया है।लड़की पक्ष वालों के घर पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने उनके घर पर पत्थरबाजी घर और दुकान में तोड़फोड़ कर दी ,तोड़फोड़ के दौरान पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने दो जवान को भी अपना निशाना बनाया जिससे जवान चोटिल हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने तारानगर गांव में अपने प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लागू कर दी है।पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सिविल एसडीओ, एसडीपीओ डीएन आजाद थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर लगातार कैंप कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार नवादा ब्रिज के पास एक हिन्दू परिवार वर्षो से रहता है और उसी के घर से एक आदमी ने घर की लड़की के साथ फेसबुक में एक तस्वीर शेयर किया था।जिस तस्वीर पर इलामी का रहने वाला एक मुस्लिम लड़के ने फोटो एडिट कर उसे कुछ आपातजनिक जैसा बना कर शेयर कर दिया।
मामले की सूचना लड़की के घरवालों को मिलते ही बुधवार को लड़की के घर वाली लड़के के साथ मारपीट की थी। इस दौरान लड़के की माता को लड़के को बचाने के क्रम मे चोटे आई थी।।जिसे बंगाल के एक हस्पताल में भर्ती करवाया गया। गुरुवार को पूरा गांव में देखते ही देखते एक विशेष समुदाय के लोगों ने उल्लू पाड़ा और इलामी में जमकर तोड़फोड़ करते हुए पथरवाजी के घटना का अंजाम दिया। हिंदुओं के घर में हमला किया गया।
सुत्र के हवाले से खबर आ रही है कि लड़के को पुलिस गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया। फिलहाल पूरा गांव तनावपुर पर नियंत्रण में। पूरे गांव में धारा 144 लागू है। पूरी घटना क्रम में पुलिस अपने तरीके से कम कर रही है अब देखना है कि आगे घटना को अंजाम देने वाले और असामाजिक तत्व पर क्या कार्रवाई होती है। इस तरह की घटना एक सभ्य समाज में चिंतनीय है। इधर घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
इधर डीसी मृत्युंजय बरनवाल ने बताया कि तारानगर इलामि गांव के दो समुदाय के बीच विवाद हुआ था, वहां के प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ बैठक कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है, फिल वक्त स्थिति सामान्य है, सिविल एसडीओ ने 144 लागू कर दिया और वहां पुलिस कैंप कर रही है।