Sunday, January 19, 2025
HomeUncategorizedचक्रधरपुर: बंदी से एक दिन पूर्व नक्सलियों ने कई स्थान पर लगाए...

चक्रधरपुर: बंदी से एक दिन पूर्व नक्सलियों ने कई स्थान पर लगाए पोस्टर-बैनर


चक्रधरपुर : झारखंड पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन क्लीन के तहत लोवादा व लिपुंगा में नक्सली मारे गए थे. इसके विरोध में भाकपा माओवादियों ने 10 जून को एक दिवसीय कोल्हान बंद की घोषणा की है. बंदी से एक दिन पूर्व मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग के पुसालोटा रांगामाटी के पास कई स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाकर पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया है.

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह पुसालोटा रांगामाटी गांव के समीप मुख्य चौराहे पर माओवादियों साथ जेनाबेड़ा प्राथमिक विद्यालय, आसपास के कई पेड़ों पर पोस्टर साटे गये हैं. इसके बाद आस-पास के गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस पोस्टर बैनर जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई. इधर पोस्टर बैनर लगाए जाने से लोगों में दहशत का माहौल भी कायम है.

पोस्टर और बैनर में पुलिसिया कार्रवाई का विरोध
पुसालोटा रांगामाटी के पास माओवादी नक्सली संगठन द्वारा लगाया गया बैनर और पोस्टर में पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया गया है. लोवादा, कोल्हान, सारंडा, लिपुंगा के शहीद वीर-वीरांगनाओं को शत-शत लाल सलाम, मार्च का बदला मारा है, खून का बदला खून है. निवेदक दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी लिखा गया है.

नक्सलियों की एक दिवसीय बंदी कल
झारखंड पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा लोवादा, कोल्हान सारंडा के लिपुंगा में ऑपरेशन क्लीन के तहत छह नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी, दक्षिण जोनल कमेटी की ओर से 10 जुलाई को एक दिवसीय 24 घंटे का कोल्हान बंद बुलाया गया है. इसे लेकर कुछ दिनों पूर्व भाकपा माओवादी दक्षिण जुन्नर कमेटी के प्रवक्ता अशोक द्वारा एक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी.लांच हुआ AI फीचर्स, 5800mAh बैटरी और 120w फास्ट चार्जिंग के साथ रियलमी का Realme GT 6,जाने डिटेल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments