बोकारो : इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, 18 बाइक जलकर राख
बोकारो : बोकारो के सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित जॉय इलेक्ट्रिकल बाइक के शोरूम में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि शोरूम में रखी 18 बाइक जल गईं. घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल गाड़ी पहुंचने में देर हुई.
तब तक शोरूम के ऊपरी तल्ले पर हॉस्टल में रह रहे लड़कों ने पहुंचकर 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया था. शोरूम के मालिक ने बताया कि बाइक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी. जब तक वो कुछ समझ पाते, आग तेजी से फैल गई और बाकी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले ली.
शोरूम के ऊपर हॉस्टल में रह रहे लड़कों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे वे लोग खाना खा रहे थे, तभी धुएं की दुर्गंध से वे सतर्क हो गए. नीचे भागकर देखा, तो शोरूम में आग लगी थी. सभी लड़के वहां रखे दो ड्रमों में पानी से आग बुझाने में जुट गए. करीब एक घंटे बाद दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लियाOnePlus Nord 4 16 जुलाई को होगा लॉन्च, 6 साल तक मिलेगा सॉफ्टवेयर सपोर्ट