चतरा. शहर के दर्जी बिगहा अग्निशमन कार्यालय रोड निवासी शिशु सोनी के निर्माणाधीन घर में चोरो ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरो ने स्टोर रूम में लगा ताला को तोड़ कर दो स्टैबलाईजर की चोरी कर ली. इसमें एक दस केवी व एक पांच केवी का स्टैबलाईजर शामिल है. इस संबंध में शिशु ने सदर थाना में अज्ञात चोरो के विरूद्ध आवेदन दिया है. बताया कि अग्निशमन कार्यालय रोड में घर बना रहे है. समान रखने के लिए एक स्टोर रूम बना है, जहां सभी समान था. बुधवार सुबह काम शुरू कराने पहुंचे तो देखा कि स्टोर रूम का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर प्रवेश करने पर दोनो स्टैबलाईजर गायब पाया. साथ ही अन्य समान बिखरा हुआ पाया. उन्होंने थाना प्रभारी से चोरो की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरो की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
रिपोर्टर- कुमार चंदन