Thursday, March 27, 2025
HomeUncategorizedदेवघर मे तीन दिवसीय बैद्यनाथ महोत्सव का उद्घाटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू...

देवघर मे तीन दिवसीय बैद्यनाथ महोत्सव का उद्घाटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया

रिपोर्टर- संजय यादव

देवघर जिले में तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 (06, 07 एवं 08 मार्च) वही कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग व पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान माननीय दुमका सांसद नलीन सोरेन, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल देवघर उपयुक्त विशाल सागर ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव राज्य की समृद्ध, सांस्कृति और धार्मिक विविधता को दर्शाता है। हमारा प्रयास है कि महोत्सव को आने वाले सालों में और भी भव्य तरीके से मनाया जायेगा। पर्यटन मंत्रालय इसे राज्य का भव्य उत्सव बनाने के लिए काम करेगा। आगे उन्होंने कहा कि महाशिवरात्री व शिवबारात के सफल आयोजन पश्चात राज्य सरकार द्वारा राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में किया जा रहा है। राज्य सरकार का प्रयास है कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणीय बनाया जाय और इस दिशा में लगातार कार्य भी किया जा रहा है। आज से तीन दिनों तक चलने वाले राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को देवघर की जनता के भावाना अनुरूप एक बार फिर से राज्य सरकार द्वारा पुनः शुरू किया गया है। इसके अलावे आने वाले दिनों में राजकीय श्रावणी मेला का और भव्य आयोजन राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार ने मीडिया बंधुओं की सुविधा हेतु मीडिया गैलरी का उद्घाटन किया।
इसके अलावे महोत्सव के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि भारत में लोक कला और संस्कृति की एक समृद्ध परंपरा रही है, और राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के माध्यम से उन पारंपरिक लोक नृत्य विधाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों के अलावा लोक कलाओं को बढ़ावा देना और लोक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी कला को और अधिक लोगों तक पहुंचा सकें और लोगों को अपने संस्कृति से रूबरू कराया जा सके। आगे उन्होंने कहा देवघर में पर्यटन के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है, ताकि देवघर को मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। साथ ही उपायुक्त ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से आयोजित राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव एक नई ऊंचाईयों को छुएगा।
राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार को शॉल व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वरीय अधिकारियों द्वारा माननीय सांसद, माननीय विधायक व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावे महोत्सव की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गयी, जिसके पश्चात सबसे पहले सुमित दास द्वारा महादेव के रूप डमरू वादक से जुड़ी प्रस्तुति से लोगों का मनमोहा। साथ महालक्ष्मी देवी गु्रप द्वारा कत्थक नृत्य, मानसी तिवारी द्वारा भजन, पल्लवी रॉय द्वारा भरत नाट्य की प्रस्तुति, भोजपुरी लोकनृत्य चंदन तिवारी, छउ नृत्य कला केन्द्र सरायकेला एवं बॉलीवुड रॉकस्टार रितुराज तिवारी द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी। साथ ही राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन 06 से 08 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें स्थानीय, राज्यस्तरीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments