Sunday, January 19, 2025
HomeTechnologyAirtel के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक, 37 करोड़ ग्राहकों का डाटा...

Airtel के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक, 37 करोड़ ग्राहकों का डाटा लीक, कंपनी ने दिया यह बयान

Airtel के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक, 37 करोड़ ग्राहकों का डाटा लीक, कंपनी ने दिया यह बयान

यदि आप भी Airtel के ग्राहक हैं तो यह खबर आपको डरा सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Airtel पर साइबर अटैक की खबर है। एयरटेल ने इस साइबर अटैक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर पोस्ट करके दावा किया है चाइनीज हैकर्स ने Airtel के सर्वर में सेंध लगाई है और करीब 37 करोड़ यूजर्स का डाटा ले लिया है। हैकर्स के हाथ लगे डाटा में Airtel के ग्राहकों के मोबाइल नंबर, आधार नंबर, घर का एड्रेस जैसी कई तरह की जानकारियां शामिल हैं।

डाटा लीक का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन डाटा को डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। अमर उजाला से एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक फर्जी रिपोर्ट है। सर्वर पर किसी तरह का कोई साइबर अटैक नहीं हुआ है और ना ही डाटा लीक हुआ है।

 

हैकर ग्रुप का नाम ‘xenZen’बताया जा रहा है। इसी ग्रुप के अकाउंट से डार्क वेब पर डाटा को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस डाटा की कीमत 50,000 डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये रखी गई है।मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका, Jio के बाद Airtel ने बढ़ाए टैरिफ, जानिए सभी प्लान के नए भाव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments