Sunday, January 19, 2025
HomeHealth and fitnessHEALTH: खांसी और जुकाम से हैं परेशान तो सुबह-शाम खा लें यह...

HEALTH: खांसी और जुकाम से हैं परेशान तो सुबह-शाम खा लें यह चीज

HEALTH: खांसी और जुकाम से हैं परेशान तो सुबह-शाम खा लें यह चीज

HEALTH: बरसात के मौसम में कभी भी बारिश हो जाती है. इससे अचानक ही मौसम बेहद ठंडा हो जाता है जिससे सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी दिक्कतें हो सकती हैं. जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उन्हें खासतौर से ये सर्दी, जुकाम (Cold) और खांसी जल्दी लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस खांसी की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह इस दिक्कत से छुटकारा मिल सकता है. खांसी-जुकाम पर रामबाण साबित होती हैं घर की ही कुछ चीजें. वहीं, यहां एक ऐसा नुस्खा दिया जा रहा है जिसे आजमाने पर खांसी, जुकाम और मौसमी दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. यहां जानिए इन तेजी से असर दिखाने वाले नुस्खों के बारे में.

शहद का सेवन
सर्दी-जुकाम लगने पर सुबह और शाम शहद (Honey) को हल्का गर्म करके खा लेने पर इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जुकाम और खांसी पर रामबाण साबित होते हैं. सेवन के लिए शहद को हल्का गर्म करके खा लें. इस बात का ध्यान रखें कि एक साल से छोटे बच्चे को शहद खाने को ना दिया जाए.
लहसुन
एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर लहसुन के सेवन से खांसी और जुकाम ठीक हो सकते हैं. लहसुन को कच्चा या हल्का भूनकर खाया जाए तो यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में भी असरदार साबित होता है. इससे खांसी-जुकाम से तेजी से राहत मिल जाती है.
हल्दी
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी (Turmeric) मौसमी दिक्कतों से राहत दिलाने में मददगार होती है. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण श्वसन संबंधी दिक्कतों को दूर करता है. हल्दी का पानी बनाकर पिया जा सकता है या फिर हल्दी की चाय या हल्दी वाला दूध पीने पर भी राहत मिल सकती है.
तुलसी के पत्ते
खानपान में तुलसी के पत्तों (Tulsi Leaves) को अलग-अलग तरह से शामिल किया जा सकता है. तुलसी के पत्तों की चाय बनाकर पीने पर खांसी-जुकाम की दिक्कत पर तेजी से असर दिखता है. इन पत्तों में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो खांसी को रोकने में कारगर होते हैं.
नमक वाला पानी
गले को साफ करने और खांसी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में नमक वाले पानी के फायदे देखे जा सकते हैं. नमक वाले पानी से गले में जमा म्यूकस भी हट जाता है. आपको इस पानी को पीना नहीं है बल्कि इस पानी से गरारा और कुल्ला करना है. गरारा करने पर नमक वाला पानी गले को साफ कर देता है. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर नमक वाला पानी तैयार किया जाता है.Health Care: इन बड़ी बीमारियों से छुटकारा दिलाता है गुलाब की पंखुड़ियां
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments