Sunday, January 19, 2025
HomeHealth and fitnessBeauty Tips: जानिए मेकअप से जुड़े ब्यूटी हैक्स

Beauty Tips: जानिए मेकअप से जुड़े ब्यूटी हैक्स

Beauty Tips: जानिए मेकअप से जुड़े ब्यूटी हैक्स

Beauty Tips: खूबसूरत दिखना तो हम सभी को बहुत अच्छा लगता है और इसके लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं। मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कई ऐसे ब्यूटी हैक्स भी होते हैं, जो किसी भी तरह की इमरजेंसी में आपके काम आ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी हैक्स के बारे में बता रहे हैं-

लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने का हैक
हम सभी अपनी लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहते हैं। यकीनन आजकल मार्केट में Long staying lipstick मिलती हैं, लेकिन उनसे होंठों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप पहले लिपस्टिक लगाएं और फिर उसे टिश्यू से हल्का टैप करें। अब आप टिश्यू की मदद से ट्रांसलूसेंट पाउडर को डस्ट करें। इसके बाद दोबारा लिपस्टिक लगाएं। इससे लिप कलर लॉन्ग लास्टिंग बनता है।

Beauty Tips: जानिए मेकअप से जुड़े ब्यूटी हैक्स

डार्क सर्कल्स को दूर करने का हैक
अगर आप डार्क सर्कल्स के कारण परेशान हैं तो इस हैक को अपनाएं। इसके लिए आप ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल करने के बाद, उन्हें फ्रिज में ठंडा कर लें। ठंडी हुई टी बैग्स को अपनी आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें। इससे आंखों के नीचे की सूजन और काले घेरे कम होने लगते हैं।
बालों को फ्रेश लुक देने का हैक

मानसून के मौसम में अक्सर बाल चिपचिपे और गंदे नजर आते हैं। लेकिन हर दिन बालों को वॉश करना संभव नहीं होता है। ऐसे में आप इस हैक को अपनाएं। बालों को इंस्टेंट फ्रेश लुक देने के लिए आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप स्कैल्प में हल्का सा ड्राई शैम्पू लगाएं और फिरComb कर लें। इससे आपकी स्कैल्प में मौजूद अतिरिक्त ऑयल आसानी से अब्जॉर्ब हो जाएगा।

Beauty Tips: जानिए मेकअप से जुड़े ब्यूटी हैक्स

मेकअप को सेट करने का हैक
घंटों मेकअप करने के बाद अगर वह जल्द खराब हो जाता है तो ऐसे में आपको बहुत दुख होता है। ऐसे में आप घर पर ही मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए सेटिंग स्प्रे बनाएं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में एलोवेरा जेल और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब आप मेकअप करने के बाद इस सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।Health Tips: Tech Neck Syndrome की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये एक्सरसाइज है बेस्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments