Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरRanchi Crime News: शहर में स्नैचरों का आतंक! पांच लोगों के गले...

Ranchi Crime News: शहर में स्नैचरों का आतंक! पांच लोगों के गले से लूटी चेन… घरों से जेवरात हो रहे चोरी

रांची : राजधानी रांची की सड़कों पर चल रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हर इलाके में बाइक पर सवार होकर स्नैचर घूम रहे हैं। अलग-अलग इलाकों से स्नैचरों ने पांच लोगों के गले से चेन उड़ा लिया।

कई घटनाओं में स्नैचर सीसीटीवी में कैद हुए हैं लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं। लोग एक तरफ चेन स्नैचरों से परेशान हैं तो दूसरी ओर चोर भी दिन दहाड़े घरों का ताला तोड़कर जेवरात और पैसा उड़ा ले रहे हैं।

अपराधियों के जल्द गिरफ्तार के आदेश

अरगोड़ा और पंडरा इलाके में चोरों घर का ताला तोड़कर तीस लाख रुपये से अधिक का जेवरात उड़ा लिया। डोरंडा में महिला से डेढ़ लाख की छिनतई और बरियातू में रिटायर्ड एडीएम की पत्नी के गले से चेन छितनई की घटना होने के बाद आईजी अखिलेश झा शुक्रवार को दोनों इलाकों में घटना स्थल पर गए।

पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद आदेश दिया कि सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करें। जेल से निकले स्नैचरों का सत्यापन करें। सिटी एसपी को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजें।

यहां दिया गया पांचों वारदातों को अंजाम

-बरियातू थाना क्षेत्र स्थित हरिहर सिंह रोड में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला रीना दयाल के गले से चेन उड़ा लिया। महिला ने शोर मचाया लेकिन दोनों अपराधी पकड़ से दूर निकल गए।

-बरियातू थाना क्षेत्र स्थित हरिहर सिंह रोड में बैंक आफ इंडिया में शाखा प्रबंधक के पद पर काम करने वाली महिला रीना के गले से अपराधियों ने चेन उड़ा लिया। रीना के बयान पर बरियातू थाना में केस हुआ है।

-बरियातू इलाके में नामकुम में रहने वाली महिला मालती मुंडा के गले से अपराधियों ने चेन उड़ा लिया। अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद रांची कालेज की ओर फरार हो गए थे।

-जगन्नाथपुर इलाके में महिला गंगोत्री देवी अपने घर के पास मौजूद थी। अपराधी वहां पहुंचे और चेन छीनकर फरार हो गए। महिला के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में किस हुआ है।

-जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित हवाई नगर में महिला रेखा गुप्ता पैदल जमीन देखने जा रही थी। उसी वक्त अपराधी पहुंचे और चेन छीनकर फरार हो गए। महिला के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में केस हुआ है।

घरों का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए जेवरात

पंडरा इलाके में स्थित पंचवटी नगर में रहने वाले राजीव रंजन के घर का ताला तोड़कर के चोरों ने लाखों रुपये का जेवरात उड़ा लिया। राजीव रंजन के बयान पर पंडरा थाना में केस हुआ है। राजीव रंजन ने पुलिस को बताया कि वह काम से घर से बाहर गए थे।

कुछ देर के बाद वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अलमारी में रखा हुआ जेवरात सोने का कंगन चार पीस, चार चेन, तीन मंगलसूत्र, 10 अंगूठी और अन्य जेवरात गायब हैं। राजीव रंजन के बयान पर पंडरा थाना में केस हुआ है।

अरगोड़ा इलाके में रहने वाले अनुप कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का जेवरात उड़ लिया। इस मामले में अनुप ने पुलिस को बताया है कि उसके घर से सोने का चूड़ी दो पीस,गले का हार तीन,कान का आठ पीस, दो चेन,पांच अंगूठी और अन्य जेवरात गायब है। अनुप के बयान पर पुलिस ने केस किया है।

लालपुर स्थित सुधा ज्वेलरी का गुरुवार को ताला तोड़कर चोरों ने 24 लाख रुपये का जेवरात उड़ लिया। दुकान के मालिक सूरज सोनी ने लालपुर थाना में केस किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है।

एसएसपी हुए सख्त

स्नैचर और चोरों को पकड़ने के लिए एसएसपी चंदन सिन्हा से सभी थानेदारों को सख्त आदेश दिया है कि जल्द से जल्द उन्हें पकड़कर जेल भेजे। एसएसपी ने कहा जिस थाना क्षेत्र में छिनतई और चोरी की घटना होगी वहां के पुलिसकर्मियों और थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी में हर हाल में छिनतई और चोरी की घटना रुकेगी। किसी पुलिसकर्मी के द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। जेल से जमानत पर निकले हुए स्नैचरों का सत्यापन करने का भी आदेश दिया गया है। एसएसपी ने थानेदारों को हिदायत दी है कि लोगों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। हर हाल में छिनतई और चोरी की घटना रोकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments