Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरपत्थलगड़ा : बनवारा में लाखों रुपये की लागत बनाई जा रही पीसीसी...

पत्थलगड़ा : बनवारा में लाखों रुपये की लागत बनाई जा रही पीसीसी में बरती जा रही है भारी अनियमितता

चतरा : पत्थलगड़ा प्रखंड के नोनगांव पंचायत अंतर्गत बनवारा में लाखो रुपये की लागत से बनाई जा रही पीसीसी में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। जिसे देख ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुवे कहा है कि विशेष प्रमंडल के डीएमएफटी फंड से लगभग 35 से 40 लाख रुपये की लागत से बनवारा मुख्य पथ से धरनवा तक करीब 12 सौ मीटर तक पीसीसी का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसमें संवेदक के द्वारा घटिया सामग्री तथा एस्टीमेट के अनुसार नहीं चलते हुए अपने मनमर्जी से बिल्कुल कम लगभग बीच में 4 से 5 इंच का ढलाई जैसे तैसे व किनारो में दिखाने के लिए कार्य किया जा रहा है। सभी ने आगे कहा, ना ही अभी तक किसी प्रकार की निर्माण से संबंधित कोई बोर्ड लगाई गई है, जबकि निर्माण कार्य से पहले ही बोर्ड लगा देनी चाहिए ताकि लोग देख सके। परंतु संवेदक के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया गया। बस किसी तरह जैसे तैसे पीसीसी का निर्माण कार्य कर निकलते बने यही सोच संवेदक की लगी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों में मो. तौहीक, मो. साबिर, रियाज मियां, नगीना खातून, मुस्लिम मियां समेत आसपास के कई लोगों ने पीसीसी निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने पर उसका विरोध करते हुवे जिला उपयुक्त व अन्य अधिकारियों से पीसीसी निर्माण कार्य का निरीक्षण व जांच कर गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते हुवे एस्टीमेट के अनुसार पीसीसी निर्माण कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments