दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहतउद्यमिता विकास मेला का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र बीआरसी और सीआरपीसीपी के द्वारा बसोबर मैदान दारू में किया गया इस मेले का उद्घाटन डीपीएम डीडी सिंह और डीएम मेरी कुल्लू एवं बिपीएम राजकुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया बीआरसी के दीदियों के द्वारा मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया इस मेले मैं कई तरह के स्टाल भी लगाए गए थे । आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन उद्यमियों को एसभीईपी के माध्यम से सपोर्ट मिला है उन्हें प्रोत्साहन एवं आगे बढ़ाने के लिए किया गया इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर धीरज पांडे के द्वारा प्लास ब्रांड के बारे में जानकारी दी गई वहीं उत्कृष्ट उद्यमी को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें उत्कृष्ट सीएएलएफ एवं उत्कृष्ट सीएलएफ लेखापाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में दारू एवं टाटीझरिया के सीआरपी के दीदिया मौजूद थे ।
