बगोदर (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैडा में मवेशी तस्करों के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. यह खुलासा उस वक्त हुआ, जब ग्रामीणों के सहयोग से बगोदर थाना की पुलिस ने 150 से अधिक मवेशी लदे 17 पिकअप वैन को जब्त किया. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जब्त किए 17 पिकअप वैन
मवेशी लदे एक साथ 17 वाहनों के पकड़े जाने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. दरअसल, शनिवार (16 मार्च) को सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के गैडा, लक्षिबागी से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 17 पिकअप वैन को ग्रामीणों के सहयोग से बगोदर पुलिस ने जब्त कर लिया. सभी पिकअप वैन में मवेशी लदे थे.
17 पिकअप वैन पर लदे थे 150 मवेशी
बताया गया है कि पिकअप वैन पर करीब 150 मवेशी लदे थे. हालांकि, इस दौरान सभी गाड़ियों के चालक फरार हो गए. इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों से भरी गाड़ियां पकड़े जाने के बाद लोगों में आक्रोश का महौल देखने को मिल रहा है. जब्त की गई कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे हुए हैं.
तीन मवेशियों की मौत की खबर
फिलहाल गिरिडीह पुलिस ने इन सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मवेशी तस्करी के दौरान दो बछड़े की मौत हो गयी है. वहीं पिकअप भी पलट गया है. मौके पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धंनजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी पहुंच कर सभी पिकअप वैन को जब्त करते हुए मवेशियों को गोशाला भेजने की तैयारी में जुट गए हैं.
मवेशी तस्कर गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, इस घटना में कुछ मवेशियों को ग्रामीण लेकर भाग गए, ऐसी चर्चा है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है.
