इचाक : मोकतमा गांव के प्रवासी मजदूर लालू ठाकुर (40 वर्ष) की आकस्मिक मौत मुंबई में 11 मार्च को हो गई. मौत की सूचना मिलते ही गांव में गमगीन माहौल छा गया. मंगलवार को मृतक का शव गांव पहुंचा. गमगीन माहौल में परिजनों के द्वारा शव की अंतेष्ठि कर दी गई. इधर शव को देखते ही पत्नी तेतरी देवी,बेटी रिया (14 वर्ष), आंचल कुमारी (12 वर्ष) , पुत्र बसंत( 5 वर्ष) समेत परिजन एवं गांव की महिलाओं के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
13 दिन पहले गया था मुंबई _ कर्ज के बोझ से दबा मृतक लालू ठाकुर 13 दिन पहले रोजगार के लिए मुंबई गया था वहां सैलून में नाई का काम करता था. मुंबई से शव को लेकर गांव आया उसका साला भोला शर्मा ने बताया कि 10 मार्च को अचानक पेट फूल जाने से बीमारी शुरू हुआ. सैलून का मालिक ने इलाज करवाया . परंतु 12 मार्च को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल ले गए इसी बीच उसकी मौत हो गई ।
मोकतमा गांव के प्रवासी मजदूर का मुंबई में हुई मौत
RELATED ARTICLES
