Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Accident News : पलामू में बड़ा सड़क हादसा, बाइक और कार...

Jharkhand Accident News : पलामू में बड़ा सड़क हादसा, बाइक और कार की टक्कर में दो की मौत, 6 घायल

पलामू के छत्तरपुर में बुधवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 6 घोयल हैं. घायलों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दरअसल खबर ये है कि नेशनल हाइवे 98 पर एक कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस वजह से बाइक में आग गयी. इस घटना में एक महिला समेत बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि 6 लोग घायल हो गये हैं. इनमें से 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि बाइक में कुल 4 लोग सवार थे.

कैसे हुई दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 98 पर एक कार मेदिनीनगर की तरफ तेजी से जा रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गयी और कार के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में बाइक चालक कलींद्र उरांव और कार में सवार महिला प्रभा कुमारी शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में चल रहा है.

मृतक महिला गिरिडीह की रहने वाली

बताया जाता है कि सड़क हादसे में मृत महिला गिरिडीह की रहने वाली थी. जबकि युवक पलामू के छतरपुर का रहने वाला था. घटना की जानकारी देते हुए छतरपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई थी, जिसे स्थानीय ग्रामीण और पुलिस ने मिलकर बुझा दिया.

पुलिस ने टाला सड़क जाम

दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सड़क जाम करने की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया. इससे सड़क जाम टल गया. बाद में ग्रामीणों की ही मदद से कार और बाइक को सड़क किनारे लगा दिया गया. घटना में मृत परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments