पाकुड़ : नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा के साथ साक्षात्कार में गुलदस्ता भेंट के उपरांत झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल, झामुमो नेता विकास साहा, झामुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर एवं अंसार अंसारी ने पाकुड़ जिला के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के तरफ ध्यान आकृष्ट कराया तथा पाकुड़ में पदस्थापित होने पर झामुमो नेतागण ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। साथ ही साथ ये उम्मीद का इजहार किया कि अनुमंडल पदाधिकारी केरकेट्टा के कार्यकाल में जनहित की योजनाओं का न्याय संगत क्रियानवन होगा।
झामुमो कार्यकर्ताओ ने नवपस्थापित एसडीओ से की भेंट
RELATED ARTICLES
