Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Weather Forecast : आज साफ रहेगा मौसम, कल से तीन दिन...

Jharkhand Weather Forecast : आज साफ रहेगा मौसम, कल से तीन दिन तक हो सकती है बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट

झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना है. 15 मार्च को मौसम साफ रहेगा, लेकिन गर्मी बढ़ेगी. वहीं, दक्षिणी हिस्से में आंशिक बादल छा सकते हैं . इस समय अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, राज्य के कई इलाकों में 16 से 18 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार, चकुलिया में 24 घंटे में 12.4 मिमी बारिश हुई. इस बार मौसम में बदलाव बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण हो रहा है. हालांकि, इसकी दिशा ओडिशा व आंध्र प्रदेश की तरफ है. लेकिन, इसका आंशिक असर झारखंड पर भी पड़ेगा.

पिछले चार दिनों का रांची का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

तिथि अधिकतम न्यूनतम

14 मार्च 33.0 18.9

13 मार्च 33.4 17.6

12 मार्च 30.8 19.5

11 मार्च 31.0 15.0

वैज्ञानिक सलाह : रबी की फसल तैयार है, कर लें उसकी कटाई

इधर, बिरसा कृषि विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए मौसम में बदलाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत किसान विभिन्न फसलों व सब्जियों में नियमित सिंचाई कर उपयुक्त नमी बना कर रखें. रबी की जो भी फसल तैयार हो चुकी है, उसकी शनिवार से पहले अविलंब कटाई कर लें. फसल काटने के बाद अगर मिट्टी में उपयुक्त नमी मौजूद हो, तो खेत की जुताई कर दें तथा पाटा नहीं चलायें. मिट्टी को खुला छोड़ दें. इससे मौजूद खर-पतवार तथा कीड़े-मकोड़े नष्ट हो जायेंगे. रबी फसल की कटाई के बाद किसान आने वाले दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए गरमा सब्जी की नर्सरी तैयार कर लें. आम तथा लीची के पेड़ों में फल लगने के बाद नियमित सिंचाई करें. फलों को गिरने से बचाने के लिए प्लानोफिक्स का छिड़काव करें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments