Sunday, November 2, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Weather Forecast : कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती...

Jharkhand Weather Forecast : कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती है बारिश

रांची : मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि राज्य में 14 मार्च से बादल छायेंगे. 16 मार्च से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. 18 मार्च तक राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. 16 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 17 मार्च को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 18 मार्च को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है.

17 मार्च को मुड़हर पहाड़ बचाओ रैली में शामिल होगा मुंडा सभा

मुंडा सभा केंद्रीय समिति कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक मंगलवार को डिबडीह में हुई. इसमें मुंडाओं के ऐतिहासिक धरोहर सुतियांबे के मुड़हर पहाड़ के चारों ओर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता प्रकट की गयी. कहा गया कि मुंडा सभा 2010 से ही इस धरोहर को बचाने के लिए कार्यक्रम करती आ रही है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ रॉयल डांग ने कहा कि सभा ने मुड़हर पहाड़ के चारों ओर सुंदरीकरण एवं घेराबंदी करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि अब दूसरे संप्रदाय के लोगों द्वारा इस धरोहर पर कब्जा करने के लिए मूर्ति स्थापना एवं झंडा गाड़ने का काम किया जा रहा है. मुंडा सभा इसका पुरजोर विरोध करती है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा के प्रतिनिधि मुड़हर पहाड़ बचाओ अभियान समिति द्वारा 17 मार्च को आयोजित रैली मेें शामिल होंगे.बैठक में बिलकन डांग, प्रभु सहाय संगा, सोसन समद, फिलिप सोय, सुभाष कोनगाड़ी, सोमरा होरो, जुनुल आईंद, अन्धरियास लोमगा, असीयन सुरीन, तनुजा मुंडा, मेघनाथ सिंह मुंडा, कांता समद, लूसी समद, शोभा तोपनो, रेव्ह जोन कंड़ुलना आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments