जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने पर्वत विहार के सामने क्रिटिकल हॉस्पिटल केयर का शिलान्यास किया। कॉंग्रेस समर्थकों ने विधायक को माला पहनाकर और जिन्दाबाद के नारे लगाए। हॉस्पिटल के बन जाने से यहाँ के लोगों को बहुत फायदा होगा साथ ही यहाँ के लोग जो बाहर जाते थे उनको अब जाना नहीं होगा यहाँ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे और अच्छी तरह से उनका इलाज होगा साथ ही यहाँ सभी प्रखंडों से आनेवाले लोगों का बेहतर इलाज किया जाएगा। वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा के देवघर आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वही कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने बागेश्वर बाबा पर निशान साधा है। उन्होंने कहा है कि बागेश्वर बाबा आ रहे हैं अच्छी बात है लेकिन बागेश्वर बाबा अगर भाग्य विधाता है तो पर्ची निकालकर यह बता दें की गोड्डा में निशिकांत दुबे जीतेगा या इरफान अंसारी तो मैं उनका आभार रहूंगा। वह तो चमत्कारी बाबा है वह बता दे तो मैं हाथ जोड़ लूंगा। आपने तो भगवान को भी फेल कर दिया। लोग भगवान के पास क्यों जाएंगे आप ही के पास लोग जाएंगे।
