निरसा से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/निरसा: चिरकुंडा में उद्योगपति विकास गडयान के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। छापेमारी अभी चल ही रही है। उनका बंगाल में कई उद्योग हैं। आयकर विभाग की टीम आज सुबह लगभग 6 बजे कई गाड़ियों पर सवार होकर चिरकुंडा स्थित विकास गडयान के घर पहुंची और जांच पड़ताल की कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अभी चल ही रही है। आयकर की टीम कोलकाता की बताई जा रही है।
