हजारीबाग साइबर अपराधियों के लिए आज सुरक्षित जॉन हो गया है हजारीबाग साइबर सेल मूकदर्शक बनी बैठी है जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है साइबर अपराध से हजारों लोग नित्य दिन ठके और बदनाम किया जा रहे हैं पूर्व से हजारीबाग अपराधों का चर्चित शहर है यहां सैकड़ो हत्या का खुलासा नहीं हुआ 4 किडनैपिंग का खुलासा नहीं हुआ भुमि माफियाओं से हजारीबाग के आम नागरिक त्रस्त है और आज साइबर अपराध से पीड़ित है जनता का पैसा बैंक से साइबर अपराधी निकल रहे हैं आपके नाम से फर्जी आईडी बनाकर आपका फोटो चिपका देंगे, और फर्जी बारकोड द्वारा पैसा का मांग करते है फर्जी फेसबुक आईडी द्वारा भड़काऊ समाज को दूषित करने वाला बातें लिखकर वायरल करते हैं यह बातें हजारीबाग विधानसभा के कांग्रेस उपविजेता डॉ आरसी मेहता ने अपने कार्यालय में कहा।
डॉ मेहता ने कहा की आज मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना मेरा उम्र 25 वर्ष लिखकर साइबर अपराधी मेरे नाम से लोगों से पैसा टक रहे है तीन-चार दिन पूर्व बड़ासी जगदीशपुर के दर्जनों लोगों का फेसबुक हैक करके लोगों को परेशानी में डाला गया है आज इस साइबर अपराध से जिले के डॉक्टर इंजीनियर डीएसपी प्रोफेसर छात्र छात्राएं महिलाएं व्यापारी नाबालिक बच्चे तक पीड़ित है मैं झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री चांपाई सोरेन से मांग करता हूं की हजारीबाग जिले सहित तमाम झारखंड वासियों को साइबर अपराध से मुक्त करावे। साइबर अपराधी प्रदेशवासियों को जिना हराम करके रख रहे हैं।
