जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक विधायक आवास में संपन्न हुई जिसमें आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया इस बैठक में जामताड़ा जिले के सभी प्रखंड के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी तथा जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा मौजूद थी।
बैठक के उपरांत जामताड़ा कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि नए जिला अध्यक्ष के घोषणा के बाद पहली बैठक हुई है और इस बैठक में पार्टी नेताओं के निर्देश पर कई निर्णय लिया गया है जिसमें आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जीत दिलाने तथा कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया वहीं जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि मुझे जिम्मेवारी मिली है और मैं इस जिम्मेवारी को बखूबी निभाने के लिए तैयार हूं उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पहले से मजबूत है सिर्फ इस पर ध्यान देने की जरूरत है मैं विश्वास दिलाती हूं कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जो भी उम्मीदवार होगा उसे जीतने का काम करूंगी।
