झारखंड में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। छापेमारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंबा प्रसाद को समन भेज दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रसाद को 4 अप्रैल को तलब किया है तो उनके भाई अंकित साव को 5 को बुलाया गया है। ईडी ने अवैध रेत खनन, जमीन कब्जे और वसूली से संबंधित केसों में अंबा प्रसाद के आवास और अन्य ठिकानों पर 12 मार्च को छापेमारी की थी।
छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज, सैकड़ों जमीन के डीड, सीओ ऑफिस के फर्जी स्टांप और बैंक स्टांप, हस्तलिखित रसीद और डायरी में दर्ज रिकॉर्ड के संबंध में सभी से पूछताछ होगी। बता दें कि बीते दो दिन अंबा और योगेंद्र से जुड़े 20 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी थी। छापेमारी पूरी होने के बाद ईडी ने बताया कि छापेमारी के दौरान झारखंड में बड़े पैमाने पर बालू के अवैध खनन व कारोबार से जुड़ा खुलासा हुआ है। ईडी ने गुरुवार को बताया कि बड़कागांव विधायक, उनके परिजन और करीबी अवैध बालू के कारोबार में संलिप्तत थे।
