Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम... सिंहभूम के जंगल में मिले 10...

Jharkhand: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम… सिंहभूम के जंगल में मिले 10 IED, सुरक्षाबलों पर था निशाना

झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. दरअसल, जिले के टोंटो में पुलिस को 10 आईईडी और गोइलकेरा से दो स्पाइक होल बरामद किया है. बताया जा रहा है की सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के नापाक इरादों को लेकर नक्सलियों ने बम और स्पाइक होल की साजिश रची थी. नक्सलियों ने टोंटो थाना क्षेत्र में 33 किलो के 10 आईईडी लगाए थे.

पुलिस की सतर्कता से सही समय पर इसकी सूचना मिल गयी और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम करते हुए सभी बमों को बरामद कर उसी जगह नष्ट कर दिया. इससे नक्सलियों के इरादों पर पानी फिर गया. वहीं गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के बनाए गए 2 स्पाइक होल को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.

33 किलो के 10 आईईडी बरामद
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस के मुताबिक जिले के टोंटो थाना क्षेत्र वन ग्राम जिम्की इकीर बागान के आस पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व में 5 किलो का एक, 4 किलो का एक और 3 किलो के आठ आईईडी लगाए थे. बुधवार को सुरक्षा बलों ने सभी बम को बरामद किया और नष्ट कर दिया.

दो स्पाइक होल को भी किया ध्वस्त
इधर, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम, हाथीबुरु एवं लोवाबेड़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र के रास्ते में गड्ढा करके लोहे का रॉड और तीर लगाकर 2 स्पाइक होल बनाया गया था. उसे भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस के मुताबिक कोल्हान जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं. उनकी तलाश में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन में पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है.

लगातार नक्सलियों की तलाश में चलाया जा रहा अभियान
पुलिस के मुताबिक अब तक कई नक्सली कैम्प ध्वस्त कर विस्फोटक सामग्री समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस की दबिश से जंगलों में छिपे नक्सली बैकफुट पर हैं. वहीं सुरक्षाबलों का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है. पश्चिम सिंहभूम के जंगल में नक्सली आतंक को खत्म कर शांति कायम करने की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments