दीपक मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के गुड़ापहाड़ में मंगलवार को बैदा पहाड़ियां के घर में अचानक आग लगने से हजारों रुपए का समान जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है आग चूल्हे की चिंगारी से लगा हैं।मिली जानकारी के अनुसार बैदा पहाड़ियां की पत्नी मैसी पहाड़ीन प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी मिट्टी चूल्हा में खाना बनाकर बाहर बैठी थी। इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से बांस टाली से बना घर पर आग लग गया। तेज हवा की झोको से आग की लेपेटे क्षण भर में तेज हो गया जिससे घर पर रखा 2कुंतल बाजरा,2कुंतल चावल, 15हजार रूपए नगद सहित कपड़ा, थाली बाटी सब राख में तब्दील हो गया। ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। गृह स्वामी बैदा पहाड़ियां ने बताया कि अब हमारे पास कुछ नहीं बचा। सारा समान आंखों के सामने राख हो गया।इधर आगलगी की खबर बीडीओ श्रीमान मरांडी को मिलते ही कर्मचारी अजय कुमार दत्ता को घटनास्थल पर भेजकर रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश दिया।
