पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया के नुरदा गांव के टुंगूबासा टोला में जमीन विवाद में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद तीनों शवों को केंदपोसी और तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी पर फेंक दिया गया। हत्या करने का आरोप रिश्तेदारों पर लगा है।
मृतकों में महिला के अलावा उसका आठ माह का बेटा और ढाई साल की बेटी शामिल हैं। हत्या से पहले महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया। वहीं, दोनों बच्चों की हत्या कर बोरे में शव डालकर पटरियों पर फेंक दिया गया। ट्रैक पर फेंके जाने से महिला का शव ट्रेन से कटकर दो भागों में बंट गया। शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना को महिला के चचेरे ससुर और देवर के परिजनों ने मिलकर अंजाम दिया। आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Jharkhand Crime News: जमीन विवाद में महिला और 2 मासूमों की हत्या, देवर और ससुर ने रेलवे ट्रैक पर फेंकी लाश
शनिवार सुबह लोगों ने पुलिस को रेल पटरी पर तीन शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। धीरे-धीरे लोग इकट्ठा होने लगे। पहले लोगों ने आत्महत्या की आशंका जताई गई, पर बाद में महिला के जेठ ने मौके पर पहुंचकर अपने भाई की पत्नी और उसके दो बच्चों की पहचान की।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से एक महिला और दो बच्चों का शव मिला है। यह हत्या का मामला है। पारिवारिक विवाद में इस हत्याकांड को महिला के चचेरे ससुर और देवर के परिजनों ने मिलकर अंजाम दिया है। महिला का जमीन को लेकर इनलोगों से विवाद चल रहा था। डायन-बिसाही से जुड़ा मामला होने को लेकर एसपी ने कहा कि अभी इस तरह की बात सामने नहीं आई है।
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांड के उद्भेदन व विशेष अनुसंधान के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला परिवारिक विवाद का लग रहा है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
