Sunday, October 26, 2025
Homeक्राइम न्यूज़Crime: बोकारो में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला...

Crime: बोकारो में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की, गिरफ्तार

Crime: बोकारो में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की, गिरफ्तार

बोकारो: जिले के कसमार प्रखंड कार्यालय से सटे मोचरो गांव में सुरेश रजवार (42 वर्षीय) नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी शकुंतला देवी (30 वर्षीय) की धारदार फरसा से गला रेतकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार देर रात की है. पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी पति को हत्या में प्रयुक्त फरसा के साथ गिरफ्तार कर थाना ले आयी. इसके बाद कसमार थाना में मामला दर्ज कर हत्यारोपी पति को जेल भेज दिया. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.

घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या

जानकारी के अनुसार, सुरेश रजवार और उसकी पत्नी शकुंतला के बीच बुधवार रात घरेलू विवाद हुआ था. खाना खाने के बाद दोनों सोने चले गये थे. इस बीच देर रात सुरेश रजवार अचानक उठे और नींद में सो रही पत्नी शकुंतला का धारदार फरसा से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सुरेश अपनी पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा. अहले सुबह जब सुरेश के भाई की नींद खुली तो देखा कि भाभी की शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा है.

Crime: बोकारो में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की, गिरफ्तार

वहीं उसका भाई वहां बैठा हुआ है. इसके बाद उसने घटना की जानकारी स्थानीय वार्ड सदस्य और मुखिया को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्नी की हत्यारोपी को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. इसके बाद पुलिस ने कसमार थाना में मामला दर्ज कर हत्यारोपी पति को जेल भेज दिया. कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह घरेलू विवाद का मामला लग रहा है.

हालांकि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पायेगा कि पति ने अपनी पत्नी को इतनी बेहरमी से क्यों मारा. बता दें कि सुरेश रजवार के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. वह राजमिस्त्री का काम कर जीविका चलाता था. Jharkhand Crime News : गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर मार डाला, फिर रातभर बैठा रहा लाश के पास, नाबालिग की हत्या से सनसनी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments