Sunday, December 14, 2025
Homeक्राइम न्यूज़सावधान - साइबर अपराधियों ने रौशन लाल सफाया के एकाउंट से साठ...

सावधान – साइबर अपराधियों ने रौशन लाल सफाया के एकाउंट से साठ हजार रु निकाला ही नही बल्कि एकाउंट की पूरी जानकारी भी दी , बैंक कर्मी भी हैरान परेशान ,बैंक मैनेजर ने जब अपराधी से बात की तो उन्हें ही फ्रॉड बताया, मैनेजर की सक्रियता से बाकी रुपया बचा

सावधान – साइबर अपराधियों ने रौशन लाल सफाया के एकाउंट से साठ हजार रु निकाला ही नही बल्कि एकाउंट की पूरी जानकारी भी दी , बैंक कर्मी भी हैरान परेशान ,बैंक मैनेजर ने जब अपराधी से बात की तो उन्हें ही फ्रॉड बताया, मैनेजर की सक्रियता से बाकी रुपया बचा

निरसा/मनोज कुमार सिंह निरसा : साइबर अपराधी इतने शातिर हो गए हैं कि रोज ही नया नया तरकीब ईजाद कर जनता की गाढ़ी कमाई पर हंथे साफ कर रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण सामने आया है। सावधान हो जाए कंही अगला शिकार आप न हो। घटनां की सूचना निरसा थाना बैंक एवं साइबर थाना धनबाद को दे दी गई है। घटनां निरसा थाना क्षेत्र के हाँथबाड़ी निवासी रौशन लाल सफाया के साथ घटी है।

भुक्तभोगी रौशन लाल सफाया ने घटनां की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 3 मई को 8789381775 से मेरे मो0 न0 9931136939 पर कॉल आया कि आपका एक्सिस बैंक निरसा शाखा से एक लाख रु का मैचुअल फण्ड पॉलिसी बन चुका है अगले दिन 4 मई को पॉलिसी का जेरोक्स व्हाट्सअप से भेज दूंगा

सावधान – साइबर अपराधियों ने रौशन लाल सफाया के एकाउंट से साठ हजार रु निकाला ही नही बल्कि एकाउंट की पूरी जानकारी भी दी , बैंक कर्मी भी हैरान परेशान ,बैंक मैनेजर ने जब अपराधी से बात की तो उन्हें ही फ्रॉड बताया, मैनेजर की सक्रियता से बाकी रुपया बचा

और भेज भी दिया। मुझे विश्वास हो गया कि बैंक का कोई अधिकारी बात कर रहा है। फोन करने वाला ब्यक्ति पुनः फोन पर कहा कि अगर आप 30000 रु प्राइवेट कंपनी के मैचुअल फण्ड में जमा करें तो इंटरेस्ट अच्छा मिलेगा । इसके एवज में उसने मेरे मो0 पर ओटीपी भेजा । मुझे भरोसा हो गया कि मैं बैंक अधिकारी से बात कर रहा हूँ , ओटीपी की जानकारी दे दी । तीस हजार रु मेरे एक्सिस बैंक के खाता न0 921010055278251 से कट गया जिसका ट्रान्जेक्शन आईडी 517973542 है । बेटी ऋचा, पापा ने कहा है, आपके खाते में 25 हजार रुपए डाल देने…. साइबर अपराधियों का नया पैंतरा, रहे हमेशा सावधान

यह घटना तीन मई को है । पुनः दूसरे दिन उस ब्यक्ति ने 4 मई को फोन पर जानकारी दी की आपके द्वारा भेजा गया रु मेरे खाते में क्रेडिड नही हुआ है। पुनः ओटीपी भेज रहा हूं बता दे और पहले जो अमाउंट भेजा गया है उसे रिफंड कर दिया जाएगा और इसका सर्टिफिकेट भी बनाकर आपको 8 मई को पहुंचा दिया जाएगा। मैंने ओटीपी बता दिया फोन करने वाला ब्यक्ति अपना नाम सचिन शर्मा बताया।

मैं एक्सिस बैंक के निरसा शाखा में जाकर स्टाफ आभिषेक कुमार से उक्त घटना की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि आप साइबर अपराधी के झांसे में आ गए। अभिषेक कुमार स्वयं साइबर अपराधी से बहुत देर तक बात की। अपराधी ने रौशन लाल सफाया के एकाउंट की पूरी जानकारी देते हुये कहा कि आप फ्रॉड हो। मोबाइल पर साइबर अपराधी से बात करते ही कुमार ने सारा मामला समझ भुक्तभोगी के एकाउंट को बिना देर किये ब्लॉक कर दिया और भुक्तभोगी का बाकी रुपया साइबर अपराधी के हांथ लगने से बच गया।

इस घटना में आश्चर्जनक बात सामने आई कि साइबर अपराधी को बैंक के सिस्टम की पूरी जानकारी कैसे हुई ? निश्चित रूप से बैंक का ही कोई सदस्य साइबर अपराधियों से मिला हुआ रहता है, उक्त घटना इसी ओर इशारा करता है। घटनां कि सूचना भुक्तभोगी द्वारा निरसा थाना, एक्सिस बैंक व साइबर थाना को उचित करवाई हेतु लिखित जानकारी दे दी है। यूपी-बिहार के लोग सावधान! IMD ने लू को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें कब होगी बारिश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments