घटना को अंजाम देने जा रहा बाइक सवार अपराधी गिरफ्तार, कट्टा व कार्बाइननुमा जप्त
धनबाद/मनोज कुमार सिंह धनबाद: धनबाद पुलिस को गुरुवार की बड़ी सफलता हांथ लगी है, कार्बाइननुमा कट्टा में कारतूस लोड कर किसी घटना को अंजाम देने बाइक से जा रहा अपराधी को पुलिस ने गोधर मोड के समीप से गिरफ्तार कर लिया। जिसे लेकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार केंदुआडीह थाना पंहुच पकड़े गए अपराधी से पूछ ताछ किए जहां मीडिया से बात करते हुए बताया की वरीय पुलिस अधिक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गोधर मोड मे एक यूवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है जिसकी सूचना ग्रामीण एसपी ने धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को दिया गया।
निर्देश पर केंदुआडीह थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर के द्वारा एक पुलिस टीम बना कर बिना समय गवाएं गोधर मोड पहुंची और अपराधी 20 वर्षीय अनिल कुमार को बाइक संख्या JH 10 CP 4843 के साथ गिरफ्तार कर तलाशी लिया गया जिसके पास से कारतूस लोड देसी कट्टा जो कार्बाइन के आकर मे बना हुआ था जिन्दा गोली बरामद किया गया।
जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था जिससे अभी पूछ ताछ की जा रही है। बताया गया की युवक कुसुंडा काली बस्ती का रहने वाला है, इसकी पहले की अपराधिक घटना की जानकारी ली जा रही है। साथ ही डीएसपी दीपक कुमार ने लोगो से अपील किया की किसी भी अपराधी पर कुछ शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। Railway Relief Funds: ट्रेन दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा राशि बढ़ी, जानिए रेलवे में क्या हुआ बड़ा बदलाव
