World No Tobacco Day : बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना साल 2024 की थीम
Ranchi : विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार की थीम Protecting Children From Tobacco Industry Interference है. थीम का मतलब बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है. इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनिया भर के सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन युवाओं पर तंबाकू उद्योग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
तंबाकू के हानिकारक प्रभाव केवल धूम्रपान करने वालों तक सीमित नहीं होता है. बल्कि वो लोग भी इसके खतरे में हैं, जो धुएं के संपर्क में आते हैं. तंबाकू का सेवन शारीरिक स्वास्थ्य पर भारी नुकसान पहुंचाता है, जिससे बीमारियों और मौत के आंकड़ों में वृद्धि होती है. साथ ही जीवन की गुणवत्ता कम हो जाती है. बता दें कि साल 2023 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम ‘वी नीड फूड-नॉट टोबैको’ थी.
