Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़World No Tobacco Day : बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से...

World No Tobacco Day : बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना साल 2024 की थीम

World No Tobacco Day : बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना साल 2024 की थीम

Ranchi : विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार की थीम Protecting Children From Tobacco Industry Interference है. थीम का मतलब बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है. इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनिया भर के सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन युवाओं पर तंबाकू उद्योग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.

तंबाकू के हानिकारक प्रभाव केवल धूम्रपान करने वालों तक सीमित नहीं होता है. बल्कि वो लोग भी इसके खतरे में हैं, जो धुएं के संपर्क में आते हैं. तंबाकू का सेवन शारीरिक स्वास्थ्य पर भारी नुकसान पहुंचाता है, जिससे बीमारियों और मौत के आंकड़ों में वृद्धि होती है. साथ ही जीवन की गुणवत्ता कम हो जाती है. बता दें कि साल 2023 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम ‘वी नीड फूड-नॉट टोबैको’ थी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने साल 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाना शुरू किया. इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे की वजह थी कि उस समय अन्य बीमारियों की तुलना में तंबाकू से होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा था. इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन के खतरों के बारे में बताना और उसे रोकने के उपायों के बारे में जागरूक करना था. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. जिसके जरिये लोगों को तंबाकू के सेवन से हो रहे खतरों के बारे में समझाया जा सके बिहार: सुप्रीम कोर्ट को माफी मांगते रहे रामदेव जानिए जज का फैसला
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments