Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़भुगतान नहीं होने से मजदूरों ने अनाज का उठाव किया बंद

भुगतान नहीं होने से मजदूरों ने अनाज का उठाव किया बंद

भुगतान नहीं होने से मजदूरों ने अनाज का उठाव किया बंद

गया: बेनीपुर में राज्य खाद्य निगम के टीपीडीएस गोदाम के मजदूरों ने भुगतान नहीं मिलने के कारण गत अनाज का उठाव बंद कर दिया है. इससे वितरण बाधित हो गया है. बेनीपुर के लेबर सरदार लालबाबू पासवान व अन्य मजदूरों ने इस मामले में बेनीपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने जिले में कार्यरत मुख्य संवेदक अभिकर्ता अविनाश प्रसाद व धनंजय कुमार पर अप्रैल का भुगतान लंबित रखने का आरोप लगाया है.

इस वजह से अनाज का उठाव बाधित होने की बात कही है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि हम लोग रोज कमाने-खाने वाले मजदूर हैं. इसलिए जब तक हम लोगों का भुगतान नहीं होगा तब तक काम स्थगित रहेगा. ऐसे में बेनीपुर प्रखंड के लाभुकों को अनाज नहीं मिलने की आशंका है. इसे लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार भारद्वाज ने एसएफसी के जिला प्रबंधक को पत्र लिखकर बेनीपुर गोदाम को खुलवाकर अनाज का उठाव चालू करवाने की अपील की है ताकि कोई भी लाभुक अनाज से वंचित न रहे. पत्र में उन्होंने विभागीय सचिव के निर्देश के अनुसार के अनाज के वितरण की अंतिम तिथि ही होने की बात भी कही है.

बच्चों को पानी की बोतल के साथ भेजें स्कूल: प्रखंड की नरमा नवानगर पंचायत की मुखिया अनुराधा सिंह ने वार्ड सदस्यों एवं बुद्धिजीवियों से संपर्क कर आग्रह किया कि भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को जागरूक करें कि वे बच्चों को बैग के साथ पानी की बोतल लेकर स्कूल भेजें. श्रीमती सिंह ने कहा कि सरकार एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों अथवा डीएम को चाहिए कि गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन करें. साथ ही गर्मी छुट्टी की व्यस्था भी करनी चाहिए.

नाबालिग लड़की का किया अपहरण: मोरो थाना क्षेत्र के गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई है. अपहृत लड़की के पिता ने छह लोगों को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया है. इसमें मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाने के विशनपुर लक्ष्मीनिया टोल निवासी जीवछ यादव व उसके बेटे विकास कुमार यादव उर्फ विक्की कुमार यादव, श्रीनारायण यादव व उसके बेटे अमित कुमार यादव तथा मोरो थाने के अरैला भागो यादव व संतोष कुमार यादव की पत्नी विनीता देवी को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष पायल भारती ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई Washing Machine Fire: गर्मियों में कहीं आग का गोला ना बन जाए वॉशिंग मशीन, ये हैं 4 बड़ी वजहें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments