झारखंड में जेएमएम के गठबंधन वाली सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. 2 फरवरी को सीएम चंपई सोरेन के अलावा दो और मंत्रियों ने शपथ ली थी. लेकिन अब हर किसी की निगाह कैबिनेट के विस्तार पर है. कैबिनेट का विस्तार कब होगा, इसको लेकर खुद चंपई सोरेन ने स्थिति साफ कर दी है. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. सीएम चंपई ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जिस प्रकार से गिरफ्तारी हुई और फिर नेतृत्व में परिवर्तन करना पड़ा, उसको लेकर चंपई सोरेन ने विपक्ष पर षडयंत्र करने के आरोप लगाए हैं. चंपई सोरेन ने कहा, ”हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पांच साल के जनादेश मिला. लेकिन साजिश के तहत चार साल में ही रोक दिया गया. हमने पहले भी कहा था कि हेमंत सोरेन पर कोई आरोप नहीं हैं. नेतृत्व बदल रहा है लेकिन हेमंत सोरेन जी ने जो योजना बनाई है उसको हमको पूरा करना है.”
मुद्दाविहीन हो चुका है विपक्ष- चंपई सोरेन
सीएम चंपई सोरेन ने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिसके पास कोई मुद्दा नहीं होता है. वे किसी एक बात को बोलकर टाइम पास करते रहते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. वे मुद्दाविहीन हो चुके हैं. कैबिनेट का विस्तार क्या गुरुवार को होगा? इस पर चंपई सोरेन ने सीधे जवाब तो नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा, इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. चंपई सोरेन की सरकार ने 5 फरवरी को विश्वास मत हासिल कर लिया. 47 विधायकों ने उनके पक्ष में वोट किया जबकि 29 ने उनके विरोध में मतदान किया. जबकि निर्दलीय विधायक सरयू राय विधानसभा से अनुपस्थित रहे. सत्तारूढ़ गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी शामिल है जबकि सीपीआई-एमएल के एक विधायक ने बाहर  से समर्थन दिया है

