किरीबुरू: सिंहभूम संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में दोपहर 1बजे तक वोटिंग प्रतिशत 42.77 फीसदी रहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आंकड़ा अनुसार चाईबासा विधान सभा क्षेत्र में 45.39 फीसदी, मंझगांव में 44.39 फीसदी, जगन्नाथपुर 41.76 फीसदी, मनोहरपुर 42.24 फीसदी, चक्रधरपुर 40.06 फीसदी रहा है. अपराह्न 1बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 42.77 फीसदी रहा. होम वोटिंग के माध्यम से दिव्यांग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
किरीबुरू में दोपहर एक बजे तक सिंहभूम में वोटिंग 42.77 फीसदी रहा
RELATED ARTICLES
