केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज झारखंड दौरे पर
रांची : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP के स्टार प्रचारकों (star campaigners) का झारखंड आने का सिलसिला जारी है. बता दें, 10 मई यानी आज केंद्रीय गृह मंत्री खूंटी आ रहे हैं. यहां पर वे 40 मिनट की बैठक करेंगे. जिसके बाद अमित शाह खूंटी के कचहरी मैदान में BJP उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, आज चुनावी दौरे पर रहेंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. आपको बताते चले की, वह BJP उम्मीदवार सीता सोरेन के पक्ष में दुमका में चुनावी सभा करेंगे. जिसके बाद वे निशिकांत दुबे के नामांकन और रोड शो में हिस्सा लेंगे.
