जामताड़ा/चंदन सिंह
समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 से संबंधित आंकड़ों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गई। जहाँ शशि भूषण मेहरा ने बताया कि जामताड़ा जिले के 08-नाला एवं 09-जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के आयुवर्गवार मतदाताओं की विवरणी का सूची प्रकाशित की जा रही है। 22 जनवरी 2024 तक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या पांच लाख इक्यावन हजार नो सौ छः है, जिसमें नाला विधानसभा क्षेत्र में दो लाख चालीस हजार आठ सौ छियाहत्तर वहीं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख ग्यारह हजार तीस मतदाता मतदाता है। इस बार 18 वर्ष से 19 वर्ष के बीच नये मतदाता सूची में दस हजार उन्नीस मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे कहा कि जो 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले मतदाता सूची में नही है वे लोग अपने अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से मिलकर अपना नाम पंजीकरण कराएँ। इसके साथ ही हमलोग प्रचार प्रसार के माध्यम से वैसे मतदाताओं से अपील और प्रेरित कर रहे हैं जिसका नाम वोटर लिस्ट में नही है। वह लोग अपना नाम जल्द पंजीकरण कराएँ।
