राष्ट्रीय कृषि और ग्रमीण विकास बैंक द्वारा महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
इचाक संवाददाता इचाक.राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) और स्वयंसेवी संस्था भारतीय जन जागृति केंद्र के तत्वाधान में आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम (एलईडीपी) के तहत स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को सॉफ्ट टॉय, पिलो, कुशन, मैंट्रेस निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
दो सत्र के दौरान प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु महिलाओं ने कपड़े के कई सामग्रियां तैयार की गई. प्रशिक्षण का अवलोकन करने नाबार्ड के डीडीएम ऋचा भारती और पूर्व डीडीएम प्रेम प्रकाश इचाक पहुंचे.डीडीएम ऋचा भारती ने कहा कि जो प्रोडक्ट तैयार किया गया है उसमें और सुंदरता लाने की जरूरत है ताकि बाजार में वस्तुएं की मांग बाजार में हो .
व्यवसाय को गति देने के लिए मार्केटिंग करना होगा,अपने द्वारा उत्पादित वस्तुओं का पहचान देने की कोशिश करें. तत्कालीन डीडीएम प्रेम प्रकाश ने कहा कि जितने भी वस्तुओं का निर्माण आप लोगों ने किया है उसमे और वृद्धि करने की जरूरत है. भारतीय जनजाति केंद्र के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पहले सत्र का प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद 2 मई से दूसरे सत्र का प्रशिक्षण आरंभ हुआ है प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों ने अपना जो कला कौशल का प्रदर्शन किया है उसे आने वाले दिनों में उनकी आर्थिक स्थितियों में व्यापक सुधार होगा. प्रतियोगिता का दौर मे अपनी कला कौशल में और निखार लाना होगा. मुझे उम्मीद है की प्रशिक्षण शिविर से आप सभी लाभांवित होंगे.
जन जागरण केंद्र के सचिव संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जन जागृति केंद्र के द्वारा वर्षों से बेहतर कार्य किया जा रहा हैं. संस्था के द्वारा समाज में कई ऐसे कार्य किए गए जो एक उदाहरण बना है. इस प्रशिक्षण शिविर से आप सभी लाभांवित होंगे और आपके द्वारा उत्पादित वस्तुओ को एक बेहतर बाजार देने की कोशिश की जाएगी.जयमंगल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर देखकर मुझे बेहद खुशी हुई है.
भारतीय जनजागृति केंद्र के द्वारा इचाक में कई ऐसे कार्य किए गए हैं जिसकी चर्चा आमतौर पर होते रहती है.आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम से जुड़ने के बाद आपसबो की आर्थिक स्थितियों में व्यापक सुधार होगा.
मौके पर रौशन मिश्रा जीआईएस एक्सपर्ट, वरीय पत्रकार रामशरण शर्मा,अनिल कुमार, प्रशिक्षिका बाणी राय, भाजजा केंद्र के सदस्य मो कलाम,कोषाध्यक्ष महेश वैद्य मौजूद थे.मौके पर प्रशिक्षिका बानी रॉय,प्रशिक्षु वर्षा देवी, पूनम कुमारी, नैना देवी,नजन परवीन और गुड़िया देवी ने अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया। Jharkhand News: रांची में 14.2 किलो वाला नन सब्सिडी सिलेंडर अब 860 में, पांच किलो वाले सिलेंडर में अब करना होगा इतना खर्च
